अजमेर की आदर्श नगर बस स्टॉप के पास श्री जी ज्वैर्ल्स के मालिक को गुमराह कर शातिर चोर दो सोने की चेन लेकर फरार हो गया
घटना की सूचना पीड़ित देवदत्त शर्मा ने आदर्श नगर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज और अन्य से आरोपी की तलाश कर रही है
पीडित देवदत्त शर्मा ने बताया कि उनकी दुकान पर एक लड़का आया और उसने अपना नाम आदित्य जैन बताया. शातिर ने पीड़ित दुकानदार को अपनी बातों में फंसाया और उनसे सोने की चेन अपने घर दिखाने के बहाने लेकर फरार हो गया
लेकिन जब वह शाम तक वापस नहीं आया तो देवदत्त शर्मा ने उसके नंबर और बताए पते के आधार पर जांच पड़ताल शुरू की और किशनगढ़ पहुंच गए जहां पर भी शातिर युवक नहीं मिला
दो सोने की चेन एक लाख 60 हजार रुपए कीमत की बताई जा रही है। इस मामले में पीड़ित ने आदर्श नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पीड़ित ने पुलिस को बताए गए नंबरों के माध्यम से दस्तावेज निकालते हुए सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है