Friday, November 22, 2024
More

    Latest Posts

    जानिए किन किन चीज़ो पर विंडफॉल टैक्स में हुई कटौती

    मोदी सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दाम घटने से पेट्रोल, डीज़ल, जेट ईंधन, कच्चे तेल पर लगने वाले विंडफॉल टैक्स में कटौती की अधिसूचना जारी कर दी है। सरकारी अधिसूचना के अनुसार,मोदी सरकार ने डीजल और विमानन ईंधन शिपमेंट पर 2 रुपये  प्रति लीटर की कमी की है

    गैसोलीन निर्यात पर 6 रुपये प्रति लीटर की पूरी तरह से छूट दी। इसने घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर टैक्स में भी लगभग 27% से 17,000 रुपये प्रति टन की कटौती की। ब्लूमबर्ग न्यूज ने पहली बार गुरुवार को बताया कि सरकार करों को कम करने पर विचार कर रही है

     भारत ने 1 जुलाई को टैक्स लगाया-

    ऊर्जा कंपनियों के तेजी से बढ़ते मुनाफे को टैप करने के लिए अप्रत्याशित शुल्क लगाने वाले देशों की बढ़ती संख्या में शामिल हो गया, लेकिन तब से अंतरराष्ट्रीय ईंधन की कीमतें कम हो गई हैं, जिससे तेल उत्पादकों और रिफाइनर दोनों के लाभ मार्जिन में कमी आई है

    क्या है विंडफॉल टैक्स-

    विंडफॉल टैक्स ऐसी कंपनियों पर लगाया जाता है, जिन्हें किसी खास तरह के हालात से फायदा होता है। यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में काफी तेजी आई थी। इससे तेल कंपनियों को काफी फायदा मिला था, लेकिन दुनिया में मंदी की आशंका के चलते हाल में कच्चे तेल 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया है। इस वजह से सरकार ने विंडफॉल टैक्स में कटौती की है। अब कंपनियों को डीजल और एटीएफ के एक्सपोर्ट के लिए 11 रुपये का अतिरिक्‍त टैक्‍स चुकाना होगा

    पेट्रोल के निर्यात पर लगे छह रुपये प्रति लीटर के टैक्‍स को पूरी तरह खत्‍म कर दिया गया है संभावित वैश्विक मंदी की चिंताओं के कारण जून के मध्य से अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है एशिया में गैसोलीन और डीजल के प्रसंस्करण से होने वाले रिटर्न में हाल के हफ्तों में गिरावट आई है

    उद्योग सलाहकार एफजीई ने आपूर्ति में वृद्धि के कारण इस तिमाही में मार्जिन में और गिरावट की उम्मीद की है। एफजीई के अनुसार, रिलायंस और रोसनेफ्ट समर्थित नायरा एनर्जी लिमिटेड, भारत की एकमात्र निजी स्वामित्व वाली रिफाइनर भारत के कुल गैसोलीन और डीजल निर्यात का 80% से 85% हिस्सा बनाती है

    पेट्रोलियम उत्पादों पर वर्ष 2021-22 में 4.31 लाख करोड़ का कर राजस्व मिला-

    वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान पेट्रोलियम उत्पादों पर सीमा शुल्क और उत्पाद शुल्क के रूप में केंद्र सरकार को 4.31 लाख करोड़ रुपये का कर राजस्व मिला। दो विभागों से पेट्रोलियम उत्पादों पर वसूले गए शुल्क के बारे में जानकारी मांगी थी

    भारत में वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान पेट्रोलियम उत्पादों के आयात पर 50,902.43 करोड़ रुपये का सीमा शुल्क वसूला गया। इस दौरान देश के भीतर पेट्रोलियम उत्पादों के विनिर्माण पर लागू केंद्रीय उत्पाद शुल्क के रूप में 3,80,113.47 करोड़ रुपये सरकारी खजाने में जमा हुए।

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.