Sunday, November 24, 2024
More

    Latest Posts

    जानिए आज शनिवार को पेट्रोल-डीजल के नए रेट

    पेट्रोलियम कंपनियों ने आज शनिवार सुबह छह बजे पेट्रोल-डीजल नए रेट जारी कर दी हैं। महाराष्ट्र को छोड़ उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत सभी राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार 63वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है

    सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपये है और डीजल ₹79.74 लीटर है

    प्रमुख शहरों में आज इस रेट पर मिल रहा पेट्रोल-डीजल-

    महानगरों में क्या हैं रेट –

    दिल्ली- 
    पेट्रोल – 96.72 रुपये
    डीजल – 89.62 रुपये

    मुंबई –
    पेट्रोल – 106.31 रुपये
    डीजल – 94.27 रुपये

    चेन्नई –
    पेट्रोल – 102.63 रुपये
    डीजल – 94.24 रुपये

    कोलकाता –
    पेट्रोल – 106.03 रुपये
    डीजल – 92.76 रुपये

    अलग-अलग राज्यों की राजधानी में क्या हैं रेट- 

    लखनऊ –
    पेट्रोल- 96.57 रुपये
    डीजल- 89.76 रुपये

    पटना –
    पेट्रोल- 107.24 रुपये
    डीजल- 94.02 रुपये

    भोपाल –
    पेट्रोल- 108.65 रुपये
    डीजल- 93.90 रुपये

    रांची –
    पेट्रोल- 99.84 रुपये
    डीजल- 94.65 रुपये

    जयपुर-
    पेट्रोल- 108.48 रुपये
    डीजल- 93.72 रुपये

    ऐसे चेक करें अपने शहर का रेट-

    आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.