कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है। यहां की सुंदरता और आकर्षण पूरी दुनिया में जाना जाता है। कश्मीर की घाटी बर्फ से ढके पहाड़, क्रिस्टल नीले आसमान का खूबसूरत नजारा आपको देखने मिलेगा
यहां पर आपको चांदी की धाराओं नदियों, ताजे पानी की झीलों, देवदार और चिनार के जंगलों, बर्फ से ढके पहाड़ों जगमगाते झरनों, शिकारा, हरे घास के मैदान और जीवंत रंगों के फूलों से भरी घास देखने को मिलेंगी
1 सितंबर 2022 को शुरू होने वाले इस पैकेज का नाम जन्नत-ए-कश्मीर है। इस पैकेज में श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम जैसी जगहों को कवर किया जाएगा। इस यात्रा को फ्लाइट से किया जाएगा। जो पटना-दिल्ली-श्रीनगर के लिए होगा। 5 रात और 6 दिन के इस पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर शामिल है
ये है खर्च-
आप अपनी सुविधा और कम्फर्ट के मुताबिक इस पैकेज को चुन सकते हैं। जैसे
– सिंगल ऑक्युपेसी 48,300 रुपये
– डबल ऑक्युपेसी 35,900 रुपये
– ट्रिपल ऑक्युपेसी 35,250 रुपये
– 5 से 11 साल के बच्चे (चाइल्ड विद बेड) के लिए कीमत 29, 950 रुपये है।
– 5 से 11 साल के बच्चे (चाइल्ड विदाउट बेड) के लिए कीमत 23, 850 रुपये है।
इस पैकेज की ज्यादा जानकारी के लिए आप https://www.irctctourism.com/ इस लिंक को क्लिक कर सकते हैं।