घर मे ‘धन’ प्राप्ति के लिए जरूर करें फेंगशुई का यह एक उपाय

फेंगशुई का सामना घर की सुंदरता में चार चांद लगाने के साथ ही ग्रह दोषों को भी दूर करने में सहायक होते हैं ग्रहों के अशुभ प्रभावों की वजह से व्यक्ति का जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो जाता है

फेंगशुई के उपाय करने से ग्रह का अशुभ प्रभाव कम हो जाता है धन प्राप्ति के लिए घर में फेंगशुई का वॅाटर फाउंटेन जरूर रखें ऐसा माना जाता है घर में फेंगशुई का वॅाटर फाउंटेन रखने से धन- लाभ होता है

घर के मुख्य द्वार के सामने रखें-

फेंगशुई का वॅाटर फाउंटेन घर के मुख्य द्वार पर रखना चाहिए ऐसा माना जाता है कि जिस घर के मुख्य द्वार के पास बहते हुए पानी का सोता होता है वहां कभी भी धन की कमी नहीं रहती है

मुख्य द्वार के दाईं ओर भी रख सकते हैं-

अगर आप फेंगशुई के वॅाटर फाउंटेन को घर के मुख्य द्वार के सामने नहीं रख सकते हैं तो आप इसे मुख्य द्वार के दाईं ओर रख लें

पानी का हिस्सा घर के अंदर होना चाहिए-

फेंगशुई के वॅाटर फाउंटेन का पानी का हिस्सा घर के अंदर की तरफ होना चााहिए ऐसा करने से धन- लाभ होता है

दक्षिण- पूर्वी दिशा में रखना भी होता है शुभ-

आप फेंगशुई का वॅाटर फाउंटेन दक्षिण- पूर्वी दिशा में भी रख सकते हैं इस दिशा में फेंगशुई का वॅाटर फाउंटेन रखने से धन- लाभ होता है

करियर में तरक्की और अच्छे स्वास्थ्य के लिए उत्तर या पूर्व दिशा में रखें-

करियर में तरक्की और अच्छे स्वास्थ्य के लिए फेंगशुई का वॅाटर फाउंटेन हमेशा उत्तर दिशा में रखना चाहिए

इस बात का रखें ध्यान-

  • कभी भी दरवाजे के बाहर दो वॅाटर फाउंटेन नहीं रखने चाहिए।
  • पानी गिरने की आवाज आपके बेडरूम तक नहीं आनी चाहिए।
  • वॅाटर फाउंटेन का पानी निरंतर बहते रहना चाहिए।