Thursday, November 21, 2024
More

    Latest Posts

    घर पर करे केले का फेशियल 20 मिनट में चेहरा करेगा ग्लो

    हर कोई खूबसूरत, ग्लोइंग और मुलायम स्किन पाना चाहता है. इसके लिए लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट्स यूज करते हैं साथ ही कई लोग पर्लर जाकर फेशियल भी करवाते हैं. फेशियल करने से चेहरे पर जमा गंदगी,डेड स्किन सेल्स आसानी से निकल जाते हैं. स्किन निखार भी आता है

     

    लेकिन पार्लर से फेशियल करवाना काफी खर्चीला हो सकता है. ऐसे में आप चाहें तो घर पर ही केले से फेशियल कर सकते हैं.इससे आपके चेहरे में चमक और निखार आयेगा. चलिए हम यहां आपको बताएंगे आप घर किस तरह से बनाना फेशियल कर सकते हैं

    घर पर केले का फेशियल इस तरह करें फेशियल-

    फेस क्लीनिंग-

    घर पर केले का फेशियल करने के लिए सबसे पहले आम चेहरे को अच्छी तरह से धो लें. इसके बाद हाइड्रेटिंग क्लींजर की मदद से चेहरे की क्लींनिग करें. इससे चेहरे पर जमा सारी गंदगी और धूल-मिट्टी आसानी से रिमूव हो जाएगी. इसके बाद स्किन फेशियल के अगले स्टेप के लिए तैयार हो जाएगी

    बनाना फेस स्क्रब

    फेस क्लीनिंग के बाद चेहरे की स्क्रबिंग की जानी चाहिए. बाना स्क्रब बनाने के लिए आप मिल्क पाउडर लें. इसमें सूजी,नींबू का रस और ऑलिव ऑयल मिलाएं. अब केले का छिलका लें और इस मिश्रण को छिलके पर लगाएं. इससे पूरे चेहरे पर अच्छी चरह से स्क्रब करें. इसके बाद 5 मिनट हल्के हाथों से स्क्रब करने के बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें इससे चेहरे की गहराई से सफाई होगी और डेड स्किन सेल्स भी निकल जाएंगे. इससे चेहरे पर नैचुरल चमक आएगी

    बनाना मसाज क्रीम-

    स्क्रबिंग के बाद फेशियल का अगला स्टेप चेहरे की मसाज करना होता है. इसके लिए आप एक बाउल में आधा केला,शहद, नींबू का रस,चुटकीभर हल्दी और दही डालें. इन सभी को अच्छी तरह से मिलाएं और पेस्ट बना लें. इसे बाद इससे अपने चहरे की मसाज करें. इससे चेहरा मुलायम बनेगा

    बनाना फेस पैक-

    केले में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, केला स्किन की ड्राईनेस को दूर करने में मदद करता है. साथ ही एक्ने या मुहांसों से भी छुटकारा मिलता है. बनाना फेस पैक बनाने के लिए आप एक बाउल में संतरे के छिलकों का पाउडर, आधा केला,शहद नींबू का रस और दही मिलाएं, इन सभी को अच्छी तरह से मिलाकर बारीक पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं.

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.