Thursday, November 21, 2024
More

    Latest Posts

    गोमती एक्सप्रेस कल रहेगी रद्द, 6 अगस्त तक ये ट्रेन रद्द और इनका बदला टाइम

    दादरी यार्ड की रि-मॉडलिंग से एक अगस्त को दरभंगा से नई दिल्ली और दो अगस्त को गोमती और नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस रद्द रहेगी

    फर्रुखाबाद से एक से छह अगस्त तक फर्रुखाबाद -छपरा एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है बिहार संपर्क क्रांति सवा घंटे देरी नई दिल्ली से रवाना होग दो अगस्त को स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पौन घंटे रोककर चलाई जाएगी

    ये बदले मार्ग से-

    रक्सौल से चार अगस्त को, आनन्द विहार टर्मिनस सद्भवना से तीन अगस्त को बदले मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी के रास्ते आवागमन करेगी। दो अगस्त को गरीब नवाज अजमेर से एक, दो व चार को बदले मार्ग से चलेगी

    अयोध्या पैसेंजर ट्रेन शुरू-

    रेल प्रशासन आज से अयोध्या-लखनऊ के बीच, दो से लखनऊ-प्रयागराज के बीच पैसेंजर चलाएगा आज अयोध्या कैंट से शाम चार बजे चलकर शाम 7.20 ट्रेन चारबाग आएगी दो को चारबाग से 5.25 चलकर 1.25 बजे प्रयागराज पहुंचेगी

    भारतीय रेलवे ने रखरखाव और परिचालन कारणों से सोमवार, 1 अगस्त को लगभग 120 ट्रेनों को रद्द करने, 18 में स्रोत स्टेशन बदलने और 20 अन्य को शॉर्ट टर्मिनेट करने का निर्णय लिया है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए पूरी और आंशिक रूप से रद्द की गई ट्रेनों की सूची अपनी वेबसाइट पर डाल दी है

    राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर ने यात्रियों से अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes या NTES ऐप पर जाकर ट्रेन के विवरण की जांच करने का अनुरोध किया है किसानों के ‘रेल-रोको’ विरोध के चलते रविवार को फिरोजपुर रेल मंडल में 11 रूटों पर 21 ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया गया या फिर उनके समय में बदलाव किया गया

    रेलवे बढ़ाएगा ट्रेन की स्पीड-

    भारतीय रेलवे स्थानीय रूप से निर्मित वंदे भारत एक्सप्रेस की गति को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाकर यूरोपीय देशों में चलने वाली अपनी सुपर-फास्ट ट्रेन विकसित कर रहा है। रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के नए संस्करण की गति को इस साल 160 किमी प्रति घंटे से बढ़ाकर 180 किमी प्रति घंटा (किमी प्रति घंटा) करने की योजना बनाई है ट्रेन के 2025 तक 220 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की उम्मीद है और बाद में 260 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की उम्मीद है जो कि अधिकांश यूरोपीय हाई-स्पीड ट्रेनों की गति के बराबर है।

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.