मारुति की सबसे सफल और सस्ती गाड़ियों में से एक रही ऑल्टो के अब नए जनरेशन मॉडल के लॉन्च का समय पास आ गया है। कंपनी इसे 18 अगस्त को भारत में पेश करने जा रही है
इसमें नया केबिन, अपडेटेड पावरट्रेन ऑप्शन, नए फीचर्स और कई बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले है नई ऑल्टो मॉड्यूलर हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है जिसका साइज पहले वाले मॉडल के मुकाबले बड़ा होगा। इसमें अपडेटेड हेडलैम्प्स, नया बम्पर डिजाइन, रियर में बड़ी टेललाइट्स देखने को मिलेगी
ऑल-न्यू ऑल्टो में मारुति कई नए फीचर्स ऑफर करेगी जिसमें एक बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम, पॉवर-ऑपरेटेड ओआरवीएम, पॉवर विंडो, एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, आइडल स्टार्ट/स्टॉप जैसी चीजें शामिल होगी
इंजन-
नई मारुति सुजुकी ऑल्टो को नए 1.0L K10C डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। यह इंजन 67hp की पॉवर और 89Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा ग्राहकों के लिए सस्ते में चलने वाली CNG पावरट्रेन चुनने का ऑप्शन भी मिलेगा
कीमत-
2022 मारुति ऑल्टो की कीमतें मौजूदा ऑल्टो से ज्यादा होगा। नई ऑल्टो के बेस वेरिएंट की कीमत 3.5-4.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होने की उम्मीद है।