उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आलमबाग थाना इलाके के सुजानपुर में एक कार चालक की लापरवाही की कीमत एक स्कूटी सवार को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी
एक कार सवार ने जिस वक्त अपनी गाड़ी का दरवाजा खोला उसने ये नहीं दिखा कि पीछे से कोई आ भी रहा है या नहीं पीछे से एक स्कूटी सवार शख्स आ रहा था जिसने हेलमेट नहीं पहना था। गाड़ी का गेट खुलते ही स्कूटी सवार उससे टकरा गया जिससे उसकी स्कूटी रपट गई और वो खिसटता हुआ जमीन पर गिरा
राहगीरो ने उसे उठाकर अस्पताल पहुंचाया जहां गुरुवार को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गिरने से युवक के सिर पर गंभीर चोट लगी जिससे उसकी मौत हुई
राहगीरों का कहना है कि अगर युवक ने हेलमेट लगाया होता तो उसकी मौत नहीं होती। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी तेजी से वायरल हो रहा है। अक्सर हमारी छोटी-छोटी लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन जाती है। हमेशा याद रखें कि अगर आप गाड़ी या टैक्सी में सफर कर रहे हैं तो गेट खोलने से पहले पीछे देख लें कि कोई आ तो नहीं रहा
अगर कोई आ रहा है तो गेट उसके जाने के बाद खोलें। अगर आप बिना देखे गेट खोलते हैं तो ऐसा ही हादसा हो सकता है। पीछे से आ रहे शख्स को अंदाजा भी नहीं है कि आप गेट खोलने वाले हैं इसलिए इसमें गलती कार सवार की है जिसने बिना देखे गेट खोल दिया जिससे हादसा हुआ
दूसरी बात सड़क पर दुपहिया वाहन चलाते हुए हेलमेट का इस्तेमाल जरूर करें क्योंकि अधिकतर दोपहिया वाहनों से होने वाले एक्सिडेंट में सिर पर चोट लगने से मौत होती है।