अभिनेता रणबीर कपूर वाणी कपूर और संजय दत्त की फिल्म शमशेरा रिलीज हो गई है। फिल्म के लिए दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा था और शनिवार को पता लगेगा कि ये बज सिर्फ सोशल मीडिया पर था या फिर फिल्म को हकीकत में ऑडियंस का प्यार मिला है
फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आने से पहले ही इस बारे में भी बात की जा रही है कि क्या ये फिल्म कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 को मात दे पाएगी अभी तक के स्टेट्स के हिसाब से फिल्म पहले दिन तो मात नहीं दे पाएगी लेकिन अगर सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया तो ये आसानी से हो भी जाएगा
ओवरसीज में नहीं दिखा क्रेज-
केआरके ने कुछ ही देर पहले एक ट्वीट किया। केआरके ने अपने इस ट्वीट में एक फोटो भी शेयर की जो एक खाली सिनेमाघर की है। इस तस्वीर के साथ केआरके ने कैप्शन में लिखा मुझे ये सच कहने में बड़ा दुख हो रहा है कि मैं अकेला ही हूं, जो शमशेरा को इस थिएटर में देख रहा हूं। यानी ये फिल्म ओवरसीज में एक सुपर डिजास्टर है। आदि चोपड़ा का टाइम खत्म हो चुका है। ये उनकी लगातार पांचवी डिजास्टर फिल्म है
यूपी में कैंसिल हुए शोज-
इसके पहले केआरके ने शमशेरा को लेकर एक और ट्वीट किया था। केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा था करीब करीब 9.50 के सभी शोज उत्तर प्रदेश में ऑडियंस न होने की वजह से कैंसिल कर दिए गए हैं। यूपी में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है पुख्ता तौर पर ऐसा कुछ भी कहना मुश्किल है।अगर सच में फिल्म के शोज कैंसिल हुए हैं तो फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर इसका बड़ा असर पड़ सकता है क्योंकि किसी भी फिल्म के लिए उत्तर प्रदेश का कलेक्शन का एक बड़ा हिस्सा होता है
नहीं बढ़ें टिकट के प्राइस-
यशराज फिल्म्स ने शमशेरा के टिकट प्राइस नहीं बढ़ाए हैं। इस बारे में भी केआरके ने ट्वीट किया था। अपने ट्वीट में केआरके ने लिखा था, ‘यशराज फिल्म्स ने शमशेरा के टिकट प्राइस नहीं बढ़ाए हैं। इसका मतलब है कि आदित चोपड़ा समझ गया है कि लोग उसकी फिल्म देखने के लिए नॉर्मल टिकट प्राइस पर नहीं आएंगे। टिकट प्राइस को लेकर ऐसा भी कहा गया था कि YRF चाहता है कि इस फिल्म को अधिक से अधिक लोग देखें और बढ़ी कीमतों के साथ सब टिकट नहीं ले सकते और लोगों के एंटरटेनमेंट के लिए इसकी कीमतें नहीं बढ़ाई गईं
शमशेरा देगी भूल भुलैया 2 को मात-
2022 में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तबू की फिल्म भूल भुलैया 2 की खूब चर्चा रही। फिल्म ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और बॉक्स ऑफिस पर धमाल किया। ऐसे में सभी के मन में एक सवाल है कि क्या भूल भुलैया 2 के कलेक्शन को मात दे पाएगी रणबीर कपूर की शमशेरा
केआरके बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट के मुताबिक ‘गुरुवार (21 जुलाई) शाम 6 बजे तक, 3 मल्टीप्लेक्स चैन्स( पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपॉलिस) के कुल 55 हजार टिकट बिके हैं जबकि भूल भुलैया 2 के लिए ये आंकड़ा 80 हजार टिकट का था। रात 11 बजे(भूल भुलैया रिलीज के पहले) तक फिल्म के 92 हजार टिकट बिके थे। एक ओर जहां एडवांस बुकिंग भी फिल्म की कम हुई है, दूसरी ओर कई शोज कैंसिल हुए हैं ऐसे में ये काफी मुश्किल है कि पहले दिन शमशेरा भूल भुलैया 2 को मात दे सके।