नागरिक सुरक्षा कलेक्ट्रेट प्रखंड की ओर से मंगलवार को विकास भवन से कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान शहीदों को नमन किया गया
उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा नीरज मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा को रवाना किया। उन्होंने हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत लोगों से घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की। डिवीजनल वार्डेन संजय कुमार राय के नेतृत्व में वार्डेन और स्वयंसेवक हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय…, वंदेमातरम… आदि देशभक्ति नारे लगाते कचहरी, एलटी कालेज, अर्दली बाजार और आसपास क्षेत्र से होते हुए महावीर मंदिर पहुंचे। यहां उसका समापन हुआ
यात्रा में सहायक उप नियंत्रक इरफानुल हुदा, विवेक कुमार राय, संजय कुमार राय, अरविन्द कुमार विश्वकर्मा, नवीन प्रधान, सच्चिदानंद देववंशी, गोपी कुमार, मनीष गुप्ता, वसीम खां,चंद्रकला, लियाकत अली, अदिति गुप्ता,विनय गुप्ता, अरुण जायसवाल, जयप्रकाश जायसवाल, शहजादे अंसारी, संतोष विश्वकर्मा, राजेश श्रीवास्तव, मनोज केशरी, अशफाक अहमद, सरिता पटेल, राजू पटेल, मोइनुद्दीन, जियाउद्दीन, नेहाल, जयशंकर सेठ, अनिल मिश्रा, विनोद गौतम, अरुण गुप्ता आदि वार्डेन और स्वयंसेवक शामिल थे।