Multibagger Stock: एसोसिएटेड अल्कोहल एंड ब्रेवरीज के शेयर ने 10 साल में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर ने 8 रुपये से लेकर 1371.90 रुपये का सफर तय किया है.
शेयर बाजार में रौनकहाइलाइट्सएसोसिएटेड अल्कोहल एंड ब्रेवरीज ने 10 साल में 1614% रिटर्न दिया. शेयर की कीमत 8 रुपये से बढ़कर 1371.90 रुपये हुई. एसोसिएटेड अल्कोहल एंड ब्रेवरीज का मार्केट कैप ₹2480 करोड़ है.Multibagger Stock: शेयर बाजार में कई पेनी स्टॉक निवेशकों को मालामाल बना रहे हैं. इसी कड़ी में एसोसिएटेड अल्कोहल एंड ब्रेवरीज (Associated Alcohols & Breweries Share Price) ने बहुत ही कम समय में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है. पिछले 10 सालों में कंपनी के शेयर 8 रुपये से लेकर 1371.90 रुपये के मौजूदा लेवल पर पहुंच गए हैं. इस दौरान इसमें करीब 1614 फीसदी की तेजी देखी गई. इसका मतलब है कि अगर किसी ने 10 साल पहले शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयर बिक्री नहीं की होगी, तो निवेश 1.71 करोड़ रुपये हो गया होगा.
एसोसिएटेड अल्कोहल एंड ब्रेवरीज के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 1496.30 रुपये है. वहीं, 52 वीक का लो प्राइस 469.95 रुपये है. इस कंपनी का मार्केट कैप 2480 करोड़ रुपये है.
एक साल में ही शेयरों में 188.06 फीसदी की उछाल एसोसिएटेड अल्कोहल एंड ब्रेवरीज के शेयरों का प्रदर्शन देखें तो इसमें बीते एक हफ्ते में 5.69 फीसदी की तेजी आई है. इसने बीते एक महीने में 33.51 फीसदी रिटर्न दिया है. बीते 3 महीने में 22.47 फीसदी मजबूती आई है. इस साल अब तक 24.55 फीसदी रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में इसमें 188.06 फीसदी उछाल आया है. इन शेयरों ने 3 साल में 190.13 फीसदी रिटर्न दिया है.
तीसरी तिमाही के नतीजेकंपनी ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के लिए 327.02 करोड़ रुपये की नेट सेल की सूचना दी, जो एक साल पहले इसी अवधि में 190.91 करोड़ रुपये से 71.29 फीसदी ज्यादा है. कंपनी का तिमाही नेट प्रॉफिट 107.56 फीसदी बढ़कर 26.09 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 12.57 करोड़ रुपये था.