Thursday, November 21, 2024
More

    Latest Posts

    ओवैसी को बड़ा झटका, 100 से ज्यादा कार्यकर्ता देंगे सामूहिक इस्तीफा

    उत्तर प्रदेश से असदुद्दीन ओवैसी के लिए बुरी खबर है. प्रयागराज में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के कई कार्यकर्ता आज यानी मंगलवार को सामूहिक इस्तीफा देंगे. बताया जा रहा है कि प्रयागराज में जिला और नगर कमेटी से जुड़े तमाम एआईएमआईएम कार्यकर्ता आज पार्टी छोड़ेंगे

    10 जून को प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा में कई पदाधिकारियों के खिलाफ मुकदमा होने पर प्रदेश नेतृत्व द्वारा कोई दखल नहीं दिए जाने से कार्यकर्ताओं में नाराजगी है, जिसकी वजह से आज ये सभी सामूहिक इस्तीफा देंगे

    प्रयागराज के पार्टी नेताओं का दावा है कि ओवैसी की पार्टी के 100 से ज्यादा कार्यकर्ता आज सामूहिक इस्तीफा देंगे अगर ऐसा होता है तो यूपी में अपनी नींव मजूबत करने की कोशिशों में जुटे असदुद्दीन ओवैसी के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा. बता दें कि 10 जून को हुई हिंसा मामले में एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष शाह आलम व जीशान रहमानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज है

    इतना ही नहीं, शाह आलम व महासचिव जीशान रहमानी, दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी है. साथ ही दोनों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित है. बताया जाता है कि शाह आलम के समर्थक, पदाधिकारी व नेता ही इस्तीफा देंगे. इन कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पार्टी द्वारा इस मामले में आरोपी बनाए गए नेताओं की कोई मदद नहीं की जा रही है

    नाराज नेताओं को कुछ बड़े नेता मनाने में जुटे हुए हैं. माना जा रहा है कि आज यानी मंगलवार शाम 4:00 बजे बैठक कर सामूहिक इस्तीफा देने का कार्यक्रम है

    अब देखने वाली बात होगी के प्रदेश नेतृत्व इनकी नाराजगी को दूर कर इस्तीफा देने से रोकने में सफल हो पाता है या नहीं. बता दें कि बीते 10 जून को जुमे की नमाज़ के बाद अटाला इलाके में जमकर बवाल, आगजनी और पत्थरबाजी देखने को मिली थी.

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.