ओप्पो ने मार्केट में अपनी K10 सीरीज के नए स्मार्टफोन Oppo K10 Vitality Edition को लॉन्च कर दिया है यह 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च हुआ है। फोन कई प्रीमियम फीचर्स से लैस है कंपनी इसमें 120Hz का डिस्प्ले और 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दे रही
इस फोन को अभी चीन में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 2199 युआन (करीब 26 हजार रुपये) है। फोन ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे जल्द ही भारत में भी लॉन्च कर देगी
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स-
फोन में 1080×2412 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.59 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 240Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। फोन को कंपनी ने 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट दिया जा रहा है
फोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए ओप्पो के इस नए फोन में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।