कोराना महामारी के बावजूद मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) के कैंपस प्लेसमेंट्स में पिछले सत्र की तुलना में 24.75 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 2021-22 सत्र में 319 कंपनियों ने 1057 ऑफर दिए हैं
जिसमें बीटेक का औसत पैकेज 17.17 लाख रहा। दो छात्रों ने क्रमश: 1.18 करोड़ और 65 लाख सालाना के पैकेज पर अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों का ऑफर प्राप्त किया
24 छात्रों ने 50 लाख व 57 छात्रों ने 40 लाख से ज्यादा का पैकेज प्राप्त किया। 156 छात्र 30 लाख से ऊपर के पैकेज पर कैंपस सेलेक्शन पाने में सफल रहे। 300 छात्रों का पैकेज औसत 17.17 लाख से अधिक रहा। संस्थान के बीटेक प्रोग्राम में सर्वाधिक 95.4 प्रतिशत का प्लेसमेंट हुआ तथा औसत पैकेज में 23.98 प्रतिशत की वृद्धि हुई है
बीटेक कंप्यूटर साइंस का औसत पैकेज सर्वाधिक 25.89 लाख सालाना रहा। वहीं बीटेक आईटी का 21.4 लाख इलेक्ट्रॉनिक्स का 18.99 लाख, इलेक्ट्रिकल का 13.03 लाख, बायोटेक का 12.19 लाख, प्रोडक्शन एवं इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग का 10.56 लाख, सिविल इंजीनियरिंग का 9.96 लाख, मेकैनिकल का 9.47 लाख तथा केमिकल इंजीनियरिंग के छात्रों का 9.20 लाख पैकेज रहा
संस्थान के निदेशक प्रो. रमा शंकर वर्मा ने नियोजन एवं प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रयास की सराहना की और चयनित सभी छात्रों को बधाइयां दी हैं बीटेक कम्प्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के छात्रों ने भी गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, डीई-शॉ, एटलासियन, अमेजन, गोल्डमैन सैक सेल्सफोर्स, ओरेकल, क्वालकॉम, फ्लिपकार्ट, फोनपे और टेक्सॉस जैसी दिग्गज कंपनियों से ऑफर प्राप्त किए
एमटेक के पैकेज में भी वृद्धि-
संस्थान के एमटेक तथा एमसीए छात्रों के औसत पैकेज में भी क्रमश: 20.69 प्रतिशत तथा 37.31 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। साथ ही एमबीए का प्लेसमेंट रिकॉर्ड 36 प्रतिशत औसत पैकेज की वृद्धि के साथ 95 प्रतिशत रहा। वहीं एमटेक के छात्रों को भी 62 प्रतिशत की वृद्धि के साथ सर्वाधिक 54 हजार रुपये प्रतिमाह के स्टाइपेंड पर प्रशिक्षण के अवसर प्राप्त हुए।