Shamshera’ में रणबीर कपूर और ‘Thor: Love and Thunder’ में क्रिस हेम्सवर्थ हाथों में कुल्हाड़ी लहराते हुए नजर आएंगे। जबरदस्त एक्शन से भरी इन दोनों ही फिल्मों के ट्रेलर रिलीज किए जा चुके हैं और लोगों को इनका बेसब्री से इंतजार है
हाथ में कुल्हाड़ी थामकर दमदार अंदाज में दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाले इन दोनों ही हीरोज की पर्दे पर एंट्री तकरीबन एक साथ ही कराई गई है जिसके बारे में फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन के वाइस-प्रेसीडेंट रोहन मल्होत्रा ने कई दिलचस्प बातें बताईं
जान बूझकर ‘थॉर’ के साथ लाई गई ‘शमशेरा’-
बड़े पर्दे पर कुल्हाड़ी वाले इन दोनों ही हीरोज को एक साथ लाने के बारे में रोहन मल्होत्रा ने बताया, ‘YRF सिनेमाघरों में सीजन की मोस्ट अवेटेड हिंदी फिल्म का ट्रेलर एक ऐसी फिल्म के साथ लाना चाहता था, जिसने फैंस को वाकई इंप्रेस किया हो। इसलिए ऐसी प्लानिंग करने में हमें ज्यादा दिमाग नहीं लगाना पड़ा, क्योंकि सीजन की मोस्ट अवेटेड अंग्रेजी फिल्म ‘थोर: लव एंड थंडर’ देखते वक्त व्यूअर्स को Shamshera का ट्रेलर दिखाना तय किया गया था
Thor: Love and Thunder के साथ चलेगा ‘शमशेरा’ का ट्रेलर-
कुल्हाड़ी चलाने वाले सुपरहीरो थॉर की फिल्म देखने पहुंचे दर्शक थिएटर्स में शमशेरा का भी ट्रेलर देख पाएंगे। आपको ये जानना जरूरी है कि मेकर्स ने शमशेरा की रिलीज डेट थॉर की रिलीज डेट के 2 हफ्ते बाद रखी है। Thor: Love and Thunder जहां 7 जुलाई को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होनी है वहीं Shamshera की रिलीज डेट 22 जुलाई रखी गई है
Thor: Love and Thunder और Shamshera की होगी टक्कर-
रोहन मल्होत्रा ने खुलासा किया, ‘Shamshera और Thor: Love and Thunder इस महीने रिलीज होने जा रही दो सबसे बड़ी इवेंट फिल्में हैं। दोनों ही फिल्मों को कुल्हाड़ियां लहराने वाले लार्जर दैन लाइफ हीरोज रखने पर गर्व है। चारों तरफ लोग बस इन्हीं दोनों फिल्मों की चर्चा कर रहे हैं
संजू के 4 साल बाद रणबीर कपूर शमशेरा के जरिए वापसी कर रहे हैं और उन्हें संजय दत्त के खिलाफ खड़ा किया गया है। संजय दत्त शमशेरा में एक दुष्ट, निर्दयी और बुरे काम करने वाले शुद्ध सिंह की भूमिका निभा रहे हैं। संजय दत्त की बायोपिक में काम कर चुके रणबीर कपूर को अब आमने-सामने देखना दर्शकों के लिए काफी एक्साइटिंग है
क्या है फिल्म शमशेरा की कहानी-
शमशेरा की कहानी काजा नामक काल्पनिक शहर में सेट की गई है, जहां निर्दई दबंग सरदार शुद्ध सिंह ने एक लड़ाका कबीले को अपना गुलाम बनाकर कैद कर रखा है और उन्हें प्रताड़ित कर रहा है। यह ऐसे शख्स की दास्तान है जो गुलाम बन गया, एक गुलाम जो लीडर बन गया और फिर अपने कबीले का एक लीजेंड बन गया। वह अपने लोगों की आजादी और स्वाभिमान के लिए बिना थके हुए संघर्ष करता है। उसी का नाम है- शमशेरा!