Thursday, November 21, 2024
More

    Latest Posts

    उर्फी जावेद बोलीं- सबको सोने के लिए बोला जाता है, पर मुझे

    उर्फी जावेद भले ही कि कोई सीरियल या फिल्म न कर रही हों, उन्हें लाइमलाइट में रहना आता है। वह अपने कपड़ों की वजह से एक्सर चर्चा में रहती हैं

    वह अपनी जिंदगी के स्ट्रगल्स के बारे में भी कई बार बात कर चुकी हैं। एक रीसेंट इंटरव्यू में उर्फी ने कास्टिंग काउच पर बात की। यह भी बताया कि लोग उन्हें गरीब कहकर किस तरह से बेइज्जती करते थे। उन्होंने एक घटना का जिक्र भी किया जिसमें होटल के वेटर ने निकाल दिया था

    सर्दी में बिना रजाई फर्श पर सोई-

    उर्फी जावेद पहले भी बता चुकी हैं कि उनके पिता का रवैया उनके साथ उनकी मां और बहनों के लिए भी अच्छा नहीं था वह भागकर मुंबई आई थीं। यहां उन्होंने काफी स्ट्रगल किया था। उर्फी ने Spotboye को बताया, एक वक्त था जब मेरे पास घर नहीं था। मैं पार्क में सोती थी

    सर्दियों में मैं बिना रजाई के फर्श पर सोई हूं। जब पीछे मुड़कर देखती हूं तो खुद को लकी समझती हूं। उर्फी ने बताया कि कई बार उन्हें अपनी जान देने का विचार भी आया पर गर्व है कि ऐसा नहीं किया। उन्होंने कहा कि मैं आत्महत्या करने के लिए बहुत कमजोर थी

    वेटर ने की थी उर्फी की बेइज्जती-

    यह नया खुला था। वहां एक वेटर था जिसने मेरी बेइज्जती की और कहा कि मैं मेंबर नहीं हूं। उसने मुझे वहां से जाने को कहा, हर कोई देख रहा था। यह मेरे लिए बहुत शर्मिंदा होने वाला पल था। इन घटनाओं ने मुझे मजबूत बना दिया है

    हर लड़की ने फेस किया होगा-

    उर्फी ने कास्टिंग काउच पर भी बात की। वह बताती हैं, ईमानदारी से कहूं तो टीवी इंडस्ट्री में मुझे कभी ये सब अनुभव नहीं हुए। काफी क्लीन इंडस्ट्री है। एक-दो घटनाएं हुई हैं तो मैं पूरी इंडस्ट्री को ब्लेम नहीं करूंगी। मुझे लगता है कि ये हर एक लड़की के साथ हुआ होगा। उसको किसी न किसी ने कहा होगा कि आपको मेरे साथ सोना होगा। मैं लकी हूं कि फंसी नहीं।

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.