इस एक्ट्रेस को कजिन्स ने किया मोलेस्ट, खुद किया चौंकाने वाला खुलासा

साल 2008 फिल्म ‘रॉक ऑन’ फेम मोनिका डोगरा अक्सर सेक्सुअल डिजायर पर अपनी राय रखती है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने अपनी सेक्सुलिटी को लेकर खुलासा किया है जिसे सुन न केवल फिल्म इंडस्ट्री बल्कि फैंस भी हैरान है

अमेरिका में पैदा हुई मोनिका ने एक इंटरव्यू में अपनी सेक्सुलिटी पर बात करते हुए बताया है कि वह पैनसेक्सुअल हैं आप भी सोच रहे होंगे कि पैनसेक्सुल क्या होता है. इस लेख में हम आपको मोनिका डोगरा के इंटरव्यू के साथ-साथ क्या है पैनसेक्सुअ? के बारे में बताएंगे

कजिन नें किया सेक्सुअली मोलेस्ट- 

सिंगर मोनिका डोगरा ने इंटरव्यू में अपनी लाइफ के बारे में ऐसे खुलासे किए हैं जिस पढ़ आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे दरअसल एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताया है कि बचपन में उनके कजिन ने सेक्सुअली मोलेस्ट किया

कजिन के अलावा उनके एक दोस्त ने भी उन्हें गलत तरीक से टच किया है. जब वह सोती थी तब फैमिली फ्रेंड उन्हें गलत तरीक से छूते थे. एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में आगे कहां कि वह एक क्वीर लड़की की तरह बड़ी हुईं है

मोनिका डोगरा ने बताया खुद को पैनसेक्सुअल- 

किरण राव की फिल्म धोबी घाट में काम कर चुकी मोनिका डोगरा ने एक इंटरव्यू में बताया कि एक पार्टी के दौरान वह नशे में थी. उस दौरान मुझे एक लड़की बहुत पसंद आई. वह लड़की लड़के की तरह रहती है.अब तक मुझे लगता था कि मैं सेक्सुअली स्ट्रेट हूं. लेकिन उस दिन मुझे एहसास हुआ है कि जैसे में अपने अपने आपको जानती ही नहीं हूं

उस दिन मैंने कुछ अलग ही महसूस किया और मुझे बेहद खुशी मिली. उस समय मुझे लगा कि मैं बायसेक्सुअल हूं. उस समय मुझे नहीं पता था कि मैं पैनसेक्सुअल हूं. लेकिन कुछ समय बाद उन्हें पैनसेक्सुअल के बारे में पता चला जिसके बाद उन्हें पता चला कि वह पैनसेक्सुअल हैं. एक्ट्रेस ने पिछले साल बताया था कि वह पैनसेक्सुअल हैं

क्‍या होता है पैनसेक्‍सुअल ? (What Is Pan sexuality )

पैनसेक्सुअल शब्द आपके लिए एकदम नया हो सकता है. अगर आप भी इसका मतलब नहीं जानते हैं तो हम आपको आसान शब्दों में पैनसेक्सुअल का अर्थ बताएंगे. साफ शब्दों में कहें तो पैनसेक्सुअल का मतलब उस सेक्सुअलिटी से होता है जिसमें प्यार के लिए किसी खस जेंडर की जरूरत नहीं होती है

पैनसेक्सुअल लड़का, लड़की, गे, स्ट्रेट, क्वीर, लेस्बियन और ट्रांसजेंडर किसी के साथ भी अपने संबंध बनाने से गुरेज नहीं करते है. ऐसे लोगों को लिए केवल इंसान की मायन रखता है उन्हें उनके जेंडर से कोई फर्क नहीं पड़ता है.