शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों शानदार तेजी दिख रही है बड़े स्टॉक्स के मुकाबले कुछ छोटे शेयरों ने बड़ा कमाल दिखाते हुए अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है
छोटे शेयरों का आशय उनके मूल्य से है सात रुपये से भी कम के शेयरों ने 92 फीसद से अधिक का रिटर्न केवल 15 दिन में दे चुके हैं
इनमें सबसे पहला नाम है Integra Garment की। यह स्टॉक सोमवार को 4.96 फीसद उछलकर 6.35 रुपये पर बंद हुआ था। 15 दिन में इसने 92.42 फीसद का रिटर्न दिया है डीएसजे कम्युनिकेशन ने 87.50 फीसद तो स्पेसनेट इंटरप्राइज 83.51 फीसद का रिटर्न दिया है स्पेसनेट सोमवार को 8.90 रुपये पर बंद हुआ था
Integra Essentia ने पिछले 3 साल में 7523 फीसद का रिटर्न दिया है एक साल में यह 268 और ती महीने में 173 फीसद उछला है पिछले एक महीने में इसकी उछाल रही 144 फीसद इसका 52 हफ्ते का हाई 6.35 और लो 1.66 रुपये है
DSJ Keep Learning शेयर के भाव सोमवार को 4.17 फीसद चढ़कर 3.75 रुपये पर बंद हुआ इसका 52 हफ्ते का हाई 3.75 और लो 1 रुपया है एक साल में इसने 110 और तीन महीने में 235 फीसद का रिटर्न दिया है
पेनी स्टॉक किसे कहते हैं-
छोटी कंपनियों के स्टॉक्स को पेनी स्टॉक कहते हैं। इनकी कीमत बहुत कम होती है भारत में 10 रुपए से कम कीमत वाले स्टॉक्स को पेनी स्टॉक्स कहते हैं ऐसे स्टॉक्स के बाजार में खरीदार ज्यादा नहीं होते पेनी स्टॉक्स को खरीदना बहुत रिस्की होता है ये स्टॉक्स हाई रिटर्न देने के लिए जाने जाते हैं।