वनप्लस (OnePlus) 3 अगस्त यानी बुधवार को अपने नए हैंडसेट- OnePlus Ace Pro को चीन में लॉन्च करने वाला है
3 अगस्त को ही इस हैंडसेट की एंट्री भारत और दूसरे मार्केट्स में भी होगी चीन के बाहर यह स्मार्टफोन OnePlus 10T के नाम से लॉन्च किया जाएगा। पिछले दिनों आई लीक्स में इस अपकमिंग डिवाइस के फीचर्स के बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं
इसी बीच अब कंपनी ने लॉन्च से पहले इसके खास स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा उठा दिया है कंपनी ने बताया कि यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले, 150W चार्जिंग और 16जीबी तक की रैम के साथ आएगा। आइए जानते हैं डीटेल
कंपनी इस फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ LPTP 2.0 AMOLED डिसिप्ले ऑफर करने वाली है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और HDR10+ को सपोर्ट करेगा। फोन में दिया गया यह डिस्प्ले टॉप सेंटर पंच-होल और स्लिम बेजल्स के साथ आएगा। कंपनी इस फोन को ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है
वनप्लस का यह पहला स्मार्टफोन है, जिसमें कंपनी 16जीबी तक की LPDDR5 रैम ऑफर करने वाली है। लीक के अनुसार फोन में 512जीबी तक का ऑनबोर्ड स्टोररेज दिया जाएगा। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट देखने को मिलेगा कैमरा की बात करें तो फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथतीन कैमरे दिए जाएंगे
सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। बैटरी की बात करें तो यह फोन 4800mAh की बैटरी के साथ आएगा। यह बैटरी 150W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी
शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए फोन में GPA 3.0 के साथ HyperBoost Gaming Engine भी दिया जाएगा ओएस की जहां तक बात है, तो यह फोन ऐंड्ऱॉयड 12 पर बेस्ड लेटेस्ट ColorOS पर काम करेगा। इसकी कीमत 50 हजार रुपये के आसपास हो सकती है।