Friday, November 22, 2024
More

    Latest Posts

    इन पदों पर सरकारी नौकरी, सैलरी 2,17,600 रुपये महीना तक

    सेना मुख्यालय चयन बोर्ड ने हाल ही में चीनी दुभाषियों के लिए indianarmy.nic.in पर एक एंप्लॉयमेंट नोटिफिकेशन जारी की है जो प्रादेशिक सेना अधिकारी के रूप में काम करेंगे. यह पहली बार है जब भारतीय सेना चीनी दुभाषियों की भर्ती कर रही है

    भारत के नागरिकों (पुरुष और महिला) से आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 10 अगस्त 2022 है. भूतपूर्व सैनिक भी प्रादेशिक सेना अधिकारी भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. 5 पद जनरल उम्मीदवारों के लिए हैं और एक पद पूर्व सैनिकों के लिए है. चीनी भाषा में डिग्री रखने वाले उम्मीदवार इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं और इंडियन आर्मी का हिस्सा बन सकते हैं

    इस भर्ती प्रक्रिया के तहत नौकरी पाने वालों को मिलने वाली सैलरी की बात करें तो
    लेफ्टिनेंट- लेवल 10, 56,100 से लेकर 1,77,500 रुपये महीना तक
    कैप्टन – लेवल 10A, 6,13,00 से लेकर 1,93,900 रुपये महीना तक
    मेजर – लेवल 11, 6,94,00 से लेकर 2,07,200 रुपये महीना तक
    लेफ्टिनेंट कर्नल – लेवल 12A, 1,21,200 से लेकर 2,12400 रुपये महीना तक
    कर्नल – लेवल 13, 1,30,600 से लेकर 2,15,900 रुपये महीना तक
    ब्रिगेडियर- लेवल 13A, 1,39,600 से लेकर 2,17,600 रुपये महीना तक

    कैंडिडे्टस को इसके लिए पूरे भरे गए फॉर्म की हार्ड कॉपी Directorate General Territorial Army, Integrated Headquarters of Ministry of Defence, ‘A’ Block,4 th Floor, Defence Office Complex, KG Marg, New Delhi – 110001 पर भेजनी होगी. यह केवल इंडिया पोस्ट के माध्यम से भेजनी है

    एक्स सर्विस ऑफिसर – कम से कम ‘बीएक्स’ ग्रेडिंग के साथ एसएफएल / एईसी ट्रग कॉलेज एंड सेंटर से चीनी भाषा में दो साल के इंटरप्रेटरशिप डिप्लोमा के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएट.

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.