आज है सावन की शिवरात्रि, जानिए 26 जुलाई से 1 अगस्त तक के व्रत और त्योहार

श्रावण कृष्ण त्रयोदशी आज है इसके बाद शाम को चतुर्दशी लग जाएगी। आज सावन की शिवरात्रि पर भोलेशंकर पर जल अर्पित किया जाएगा

आज और कल दोनों दिन जल अर्पित किया जा सकता है इसके बाद हरियाली अमावस्या 28 तारीख को है

26 जुलाई (मंगलवार) : श्रावण कृष्ण त्रयोदशी सायं 6.48 बजे तक उपरांत चतुर्दशी। मास शिवरात्रि व्रत

27 जुलाई (बुधवार) : श्रावण कृष्ण चतुर्दशी रात्रि 9.12 बजे तक उपरांत अमावस्या। भद्रा समाप्त प्रात: 8 बजकर 1 मिनट पर

28 जुलाई (गुरुवार) : श्रावण अमावस्या रात्रि 11.25 बजे तक उपरांत श्रावण शुक्ल प्रतिपदा स्नान-दान-श्राद्धादि की अमावस्या। हरियाली अमावस्या

29 जुलाई (शुक्रवार) : श्रावण शुक्ल प्रतिपदा रात्रि 1.22 बजे तक उपरांत द्वितीया इष्टि

30 जुलाई (शनिवार) : श्रावण शुक्ल द्वितीया रात्रि 3.01 बजे तक उपरांत तृतीया शृंगार (सिंधारा)

31 जुलाई (रविवार) : श्रावण शुक्ल तृतीया रात्रि 4.19 बजे (सूर्योदय से पूर्व) तक उपरांत चतुर्थी हरियाली तीज

1 अगस्त (सोमवार) : वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत। सोमेश्वर पूजन। पं. वेणीमाधव गोस्वामी।