चौधरी मंजीत सिंह स्मृति जन सेवा समिति के तत्वावधान में विगत 22 वर्षों से हर माह की 18 तारीख को निःशुल्क चिकित्सा शिविर श्रीमती शांति देवी कन्या इंटर कॉलेज नवांमील, मलपुरा, आगरा पर लगाया गया। शिविर में 205 मरीज देखे गए
10 मरीजों को नेत्र लेंस प्रत्यारोपण के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभाग में भर्ती कराया गया। चिकित्सा शिविर का शुभारंभ समिति के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार चौधरी उदयभान सिंह ने मंजीत सिंह के चित्र के समक्ष जी दीप प्रज्ज्वलित कर किया
चौ. उदयभान सिंह ने बताया कि देश का यह ऐसा चिकित्सा शिविर है, जिसमें सरकार या किसी संस्था से कोई मदद नहीं ली जाती है। हमने ऐसे मित्र तैयार किए है, जो अपने जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ, परिजनों की पुण्यतिथि पर शिविर का व्यय भार उठाते हैं। हमारे पास 300 चिकित्सक हैं
शिविर में मरीज देखने वाला चिकित्सक अपने क्लीनिक पर निःशुल्क इलाज करता है। चिकित्सा शिविर में हर किसी का स्वागत है। शुरू में बहुत प्रचार करना पड़ता था लेकिन अब 18 तारीख मशहूर हो गई है। इस सेवा कार्य से मुझे आत्मिक संतोष प्राप्त होता है।