विपक्ष भले ही पेट्रोल-डीजल, घरेलू एलपीजी के महंगाई का रोना रो रहा हो, लेकिन पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पूरी कहते हैं कि भारत में एलपीजी सिलेंडर की कीमतें विश्व स्तर पर सबसे कम है
खासकर अपने 3 पड़ोसी देशों और अमेरिका, कनाडा व आस्ट्रेलिया की तुलना में 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर बेहद सस्ता है
मोदी सरकार की ‘सिटीजन फर्स्ट’ नीतियों के परिणामस्वरूप भारत में रसोई गैस की कीमत में वृद्धि वैश्विक स्तर की तुलना में काफी कम है। दुनिया भर में रसोई गैस की कीमतें इनपुट लागत में वृद्धि के कारण बढ़ी हैं।
भारत में इस समय दिल्ली में 14.2 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1053 रुपये का है। पाकिस्तान में इतने वजन का सिलेंडर 1113.73 रुपये और श्रीलंका में 1243.32 रुपये का पड़ेगा नेपाल में इतनी गैस आपको 1139.93 रुपये की पड़ेगी। जबकि 14.2 किलो का सिलेंडर आस्ट्रेलिया में 1764.67 रुपये अमेरिका में 1754.67 रुपये और कनाडा में 2411.20 रुपये का पड़ेगा
मोदी सरकार के कार्यकाल में केवल 130 रुपये ही महंगा हुआ सिलेंडर-
एक जुलाई 2014 को दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला घरेलू सिलेंडर 922.50 रुपये का था। यानी 25 जुलाई को 2014 को भी इसी रेट पर घरेलू सिलेंडर उपलब्ध थे
ये अलग बात है कि कुछ लोगों को इस पर सब्सिडी मिलती थी जिससे इसका दाम 400-500 रुपये के बीच था। अगर नॉन सब्सिडी वाले सिलेंडर की बात करें तो 8 साल में केवल 130 रुपये ही महंगा हुआ है।