Thursday, November 21, 2024
More

    Latest Posts

    अमेठी में राशन और पेंशन वितरण की खुली पोल, महिलाओं ने कहीं ये बातें

    अमेठी जिले के एक दिवसीय भ्रमण पर आए प्रखाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा का सच से सामना हुआ उनके सामने सरकार के महीने में दो बार राशन वितरण के दावे की पोल खुल गई गांव की महिलाओं ने मंत्री से कहा कि पिछले तीन चार महीने से सिर्फ एक बार ही राशन मिल रहा है

    इस पर मंत्री ने नाराजगी जाहिर की बाद में उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जनपद में चल रही शासकीय योजनाओं का फीडबैक लिया इसके साथ ही सांसद आदर्श ग्राम, गोशाला, और अस्पताल का निरीक्षण भी किया

    यहां उच्च प्राथमिक स्कूल में उन्होंने कक्षा आठ में बच्चों से मुलाकात की मंत्री को छात्रा ने संस्कृत का श्लोक भी सुनाया बाहर निकलकर मंत्री ने छात्राओं को बैग और पुस्तक भी वितरित की बाहर निकलने पर ग्रामीणों ने मंत्री को घेर लिया महिलाओं से मंत्री ने निशुल्क राशन मिलने संबंधी सवाल किया
    जिस पर श्याम पती, हसीना बानो, फातिमा आदि महिलाओं ने कहा कि एक बार फ्री राशन मिलता है तीन महीना पहले दो बार मिलता था लेकिन अब एक बार मिलता है डीएम ने डीएसओ को आवाज लगाई लेकिन वे मौके पर नहीं मिले पेंशन के बाबत पूछने पर वृद्ध महिलाओं ने कहा कि पेंशन नहीं मिलती जिस पर मंत्री ने गांव में चौपाल लगाए जाने की बात कही
    सीडीओ डा. अंकुर लाठर ने कहा कि गांव में फिर चौपाल लगाकर समस्याओं का समाधान कराया जाएगा
    राज्यमंत्री ने जिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया उन्होंने डायलिसिस यूनिट का हाल जाना मरीजों से मिलकर उनसे सुविधाओ के बारे में जानकारी ली इसके बाद कोविड सेंटर का जायजा लिया उन्होंने अमृत सरोवर का भी निरीक्षण किया

    कंपोजिट स्कूल के परिसर में ही स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में मंत्री ने दो गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और दो बच्चों का अन्नप्राशन कराया। राज्यमंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव में डेढ़ किमी सड़क नई बनेगी स्कूल की बाउंड्री वाल का प्रस्ताव हो गया है

    अपात्रों के कार्ड हटाने व पात्रों के बनवाने की मांग-

    गौरीगंज स्थित पीडब्ल्यूडी अतिथि गृह में मंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जिला कोषाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र ने अपात्र राशन कार्ड कटवाए जाने और पात्रों के बनवाए जाने की बात कही पूर्व विधासनसभा प्रत्याशी विजय किशोर तिवारी और जिला महामंत्री केशव सिंह ने नगर पालिका गौरीगंज में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया

    यहां से निकलकर जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी व जिले के आलाधिकारियों के साथ मंत्री सराय हृदयशाह स्थित गौशाला पहुंचे यहां उन्होंने बैरिकेडिंग कराए जाने की बात कही सीवीओ ने बताया कि गोशाला में 65 पशु हैं एक गाय को बीमार देख उन्होने उसका इलाज करवाए जाने का निर्देश दिया राज्य मंत्री ने भूसा घर का भी निरीक्षण किया।

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.