अनन्या और विजय देवरकोंडा के स्टेज पर पहुंचते ही हुआ कुछ ऐसा, लाइगर का प्रमोशन रोका

अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर का उनके फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दोनों ऐक्टर्स फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं

रीसेंटली अनन्या और विजय मुंबई लोकल ट्रेन में दिखे थे उनका एक रीसेंट प्रमोशनल इवेंट रोकना पड़ा वहां विजय को देखकर लड़कियां काफी इमोशनल हो गई थीं। एक-दो लड़कियां बेहोश हो गईं

इसके बाद इवेंट रोकना पड़ा। वहां काफी भीड़ भी थी लेकिन बताया जा रहा है कि विजय के स्टेज पर आने के बाद फैन्स ज्यादा एक्साइटेड हो गए थे

मुंबई की लड़कियों में जबरदस्त क्रेज-

अर्जुन रेड्डी ऐक्टर विजय देवरकोंडा साउथ में पहले से ही जबरदस्त पॉप्युलर हैं अब उनका नॉर्थ में जबरदस्त क्रेज दिख रहा है यह बात कॉफी विद करण के बीते दो एपिसोड्स में साबित हो चुकी है सारा अली खान, जाह्नवी कपूर से लेकर अनन्या पांडे तक हर ऐक्ट्रेस उनमें इंट्रेस्टेड है। लाइगर के प्रमोशनल इवेंट से जुड़ी एक खबर में पता चला है कि मुंबई की लड़कियां भी विजय को देखकर आपा खो बैठीं

लड़कियां हुईं बेहोश-

नवी मुंबई के एक मॉल में लाइगर का प्रमोशनल इवेंट था। इसमें विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे पहुंचे। ईटाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो जैसे ही लोगों ने विजय को स्टेज पर देखा, भीड़ ने चिल्लाना शुरू कर दिया उनको देखकर फीमेल फैन्स काफी एक्साइटेड हो गईं। उन्होंने ‘विजय वी लव यू’ चिल्लाना शुरू कर दिया। इस बीच कुछ लड़कियों के बेहोश होने की खबर भी है

रोकना पड़ा इवेंट-

एक लड़की की तबीयत बिगड़ने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि वह विजय को देखकर इमोशंस कंट्रोल नहीं कर सकी इवेंट में काफी भीड़ भी थी लड़कियों को कंट्रोल खोते देख ऑर्गनाइजर्स भी हैरान थे लड़कियों के बेहोश होने के बाद इवेंट रोकना पड़ा। फिल्म लाइगर 25 अगस्त को रिलीज हो रही है।