अडानी ग्रुप के इन 2 स्टॉक पर शेयर भाव 3 दिन में 60 फीसद उछला

पिछले 3 दिन में अडानी पावर और अडानी ट्रांसमिशन ने जहां करीब 19 फीसद का रिटर्न दिया है तो राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल स्टॉक स्टार हेल्थ ने 3 गुना रिटर्न दिया है

पिछले 3 दिन में स्टार हेल्थ ने 60.15 फीसद की छलांग लगाई है पिछले तीन के प्रदर्शन के आधार पर स्टार हेल्थ लार्ज कैप और मिड कैप कैटेगरी में सरताज है। बुधवार को यह स्टॉक 8.81 फीसद की छलांग के साथ 762.30 रुपये पर पहुंच गया

अडानी ट्रांसमिशन बुधवार को मामूली बढ़त के साथ  2996.10 रुपये और अडानी पावर 4.95 उछल कर 312.45 रुपये पर बंद हुआ अगर मार्केट कैप की बात करें तो अडानी पावर का मार्केट कैप 120510.06 करोड़ रुपये है तो अडानी ट्रांसमिशन का 329514.10 करोड़, जबकि स्टॉर हेल्थ का केवल 43916.11 करोड़

अडानी पावर शेयर प्राइस हिस्ट्री-

  • एक हफ्ते में  7.78% चढ़ा
  • पिछले एक महीने में 14.49% दिया रिटर्न
  • पिछले 3 महीने में  4.43% की बढ़त
  • पिछले एक साल में 229.76% की उछाल
  • 3 साल में 396.74% की उड़ान
  • 5 साल में  820.32% का बंपर रिटर्न
  • एक हफ्ते में 0.75% का नुकसान
  • 1 महीने में 39.97% का फायदा
  • 3 महीने में 10.47% चढ़ा अडानी ट्रांसमिशन  का शेयर
  • 1 साल में 232.49% का तगड़ा रिटर्न दिया अडानी ट्रांसमिशन ने
  • 3 साल में अडानी ट्रांसमिशन ने 1290.95% का रिटर्न दिया है
  • 5 साल में इस स्टॉक ने 2251.73% की उड़ान भरी है

स्टार हेल्थ शेयर प्राइस हिस्ट्री-

  • पिछले एक हफ्ते में 11.5% चढ़ा
  • 1 महीने में 48.01% फीसद उछला
  • 3 माह में 11.33% चढ़ा