Friday, January 3, 2025
More

    Latest Posts

    सेंट्रल कमांड हेडक्वार्टर में 10वीं पास के लिए 96 पदों पर भर्ती

    इंडियन आर्मी के सेंट्रल कमांड हेडक्वार्टर ने ग्रुप सी के 96 पदों पर भर्ती निकाली है इन पदों के लिए आवेदन डाक से भेजने होंगे 20 सितंबर 2022 तक आवेदन पहुंचना जरूरी है रिक्त पदों में बार्बर, सफाईवाली चौकीदार, ट्रेड्समैन मेट शामिल हैं परीक्षा की तिथि व स्थान की जानकारी बाद में दी जाएगी

    ये भर्तियां लखनऊ, इलाहाबाद, देहरादून, फतेहगढ़, फैजाबाद, महू, रानीखेत, जबलपुर, गया, रुड़की, वाराणसी, दानापुर, मेरठ, नामकुम जैसी जगहों पर होगी

    बार्बर की 12, चौकीदार की 21, सफाईवाली की 43 और ट्रेड्समैन मेट की 16 वैकेंसी हैं

    योग्यता-

    10वीं पास व संबंधित कार्य में एक साल का अनुभव

    आयु सीमा –

    18 से 25 वर्ष सभी आरक्षित वर्गों को नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी

    आवेदन सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ 20 सितंबर 2022 तक रजिस्टर्ड पोस्ट से इस पते पर पहुंच जाने चाहिए –
    HQ Central Commanded( BOO-II), Military Hospital Roorkee, Dist- Haridwar( Uttarakhand) PIN- 247667.

    आवेदन के साथ 100 रुपये का पोस्टल ऑर्डर भी लगाना होगा जो कि कमांडेंट एमएच रुड़की के नाम पर होगा आवेदन के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो भी भेजनी होगी

     

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.