Tuesday, September 10, 2024
More

    Latest Posts

    शिल्पा शिंदे ने बताया कैसे जीतेंगी Jhalak Dikhhla Jaa 10, आप भी जानिए

    बिग बॉस सीजन 11 की विनर रह चुकीं टीवी एक्ट्रेस झलक दिखला जा 10 में जलवा दिखाने आ रही हैं मेकर्स ने शो का प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया है

    जिसके बाद फैंस का एक्साइटमेंट लेवल और भी बढ़ गया है टीवी शो Bhabiji Ghar Par Hain में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं शिल्पा शिंदे का कलर्स टीवी के साथ ये दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट है

    जब Bhabiji Ghar Par Hain में किया था शिल्पा ने डांस-

    झलक दिखला जा 10 में तो फैंस शिल्पा शिंदे को डांस का जलवा दिखाते हुए देखेंगे ही लेकिन इस सेलेब्रिटी डांस शो की शुरुआत से पहले शिल्पा शिंदे ने फैंस के लिए अपना एक वीडियो एडवांस में शेयर कर दिया है शिल्पा शिंदे ने शो Bhabiji Ghar Par Hain से अपना एक फनी डांस वीडियो शेयर किया है जिसमें वह दिल फेंक अंदाज में विभूति जी को रिझाने करने की कोशिश करती दिख रही हैं

    Jhalak Dikhhla Jaa 10 के बारे में फैंस से पूछा ये सवाल-

    शिल्पा शिंदे ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा ‘क्या ऐसा डांस का जलवा दिखा कर मैं झलक का शो जीत जाऊंगी जल्दी से बताओ मुझे और कितनी मेहनत करनी पड़ेगी आप सबको एंटरटेन करने के लिए कमेंट सेक्शन में ढेरों लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और शिल्पा शिंदे को मोटिवेट करने की कोशिश की है

    कमेंट सेक्शन में दिखा शिल्पा के लिए फैंस का फुल सपोर्ट-

    एक यूजर ने लिखा, ‘हमारे लिए तो आपकी प्रिजेंस ही काफी है जहां तक झलक की बात है तो आप एंटरटेनमेंट की चलती फिरती दुकान हो ज्यादा हार्ड स्टेप्स करने की जरूरत नहीं है पहले अपनी हेल्थ का ख्याल रखिएगा इसी तरह एक यूजर ने लिखा, ‘डांस का मतलब सिर्फ डांस ही नहीं होता इसका मतलब कई बार थोड़ा फनी होते हुए खुद को एन्जॉय करना होता है आपकी झलक देखने को बेताब हैं।

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.