सोशल मीडिया की “कलेशी औरत” और “द रिबेल किड” के नाम से एक लड़की काफी मशहूर है. 2001 में पैदा हुई ये लड़की आज एक-एक रील का 20-25 लाख रुपया वसूलती है. एक-एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 2 लाख रुपये तक लेती है. केवल सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर ये लड़की फेमस हुई है. शायद आप जान ही गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं. जी हां, अपूर्वा मुखीजा. यह एक ऐसी लड़की की कहानी है, जिसने अपने बोल्ड और बिंदास अंदाज से लाखों लोगों के दिलों पर राज किया है.अपूर्वा दिल्ली की रहने वाली हैं और 28 जुलाई 2001 को एक मिडल क्लास फैमिली में पैदा हुईं. स्कूल की पढ़ाई दिल्ली से की, फिर पानीपत के डीपीएस में भी पढ़ाई की. उसके बाद जयपुर से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया. पढ़ाई के बाद उन्होंने डेल कंपनी में इंजीनियर की नौकरी शुरू की, लेकिन जल्द ही उन्हें एहसास हुआ कि कॉर्पोरेट दुनिया उनके लिए नहीं है.
अपूर्वा ने 2019 में इंस्टाग्राम पर छोटी-छोटी रील्स बनानी शुरू कीं. उस वक्त वो एक ब्रेकअप और करियर को लेकर उलझनों से गुजर रही थीं. उन्होंने फैसला किया कि अब वे पूरी तरह से कंटेंट क्रिएशन करेंगी. उनके वीडियो मजेदार, रियलिटी के काफी पास और रिलेटेबल थे. लोग उनके बोलने के अंदाज़ और सेंस ऑफ ह्यूमर के दीवाने हो गए. उनकी वीडियो इतनी वायरल हुईं कि देखते ही देखते वो एक बड़ा नाम बन गईं.
Apoorva Mukhija : बड़े-बड़े ब्रांड्स के साथ किया काम
अपूर्वा ने सोशल मीडिया को सिर्फ एक प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि एक बिजनेस बना दिया. उन्होंने Nike, Amazon, Netflix, Google, Meta, OnePlus जैसे 150 से ज्यादा ब्रांड्स के साथ काम किया. एक इंस्टा स्टोरी से वे 2 लाख रुपये और एक रील से करीब 26 लाख रुपये तक कमा लेती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 40 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और यूट्यूब पर भी 10 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स. उनकी ऑडियंस खासकर युवा वर्ग है, जो उनकी बातें अपने दिल से जोड़ता है.
वेब सीरीज में भी अपूर्वा मुखीजा ने किया काम
उनकी पहचान सिर्फ सोशल मीडिया तक ही सीमित नहीं रही. 2023 में उन्होंने वेब सीरीज Who’s Your Gynac से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और 2025 में पक्की बात नाम की सीरीज में भी नज़र आईं. उन्होंने मशहूर डिजाइनर तरुण तहिलियानी के लिए रैंप वॉक भी किया. इसके अलावा, वो करण जौहर के रियलिटी शो The Traitors में भी दिखीं, जिसने उनकी पॉपुलैरिटी और बढ़ा दी.
अगर कमाई की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ करीब 70 से 85 लाख रुपये है, लेकिन कुछ अनुमान इसे 41 करोड़ रुपये तक बताते हैं. उनकी इनकम का ज़्यादातर हिस्सा ब्रांड डील्स, स्पॉन्सर्ड कंटेंट और सोशल मीडिया से आता है. यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर है. न्यूज़18 इसकी पुष्टि नहीं करता.
अपूर्वा मुखीजा: मां टीचर, पिता सरकारी नौकरी में
उनका परिवार भी उनके सफर में साथ रहा है. उनकी मां टीचर हैं और खुद भी अपने समय की रिबेल थीं, जिन्होंने समाज की रुकावटों का सामना किया. उनके पिता सरकारी नौकरी में हैं और अब अपूर्वा के सबसे बड़े सपोर्टर बन चुके हैं. उनका एक छोटा भाई भी है.
ये भी पढ़ें – दूध वाला लड़का कैसे बना 10,000 करोड़ की कंपनी का मालिक
पर्सनल लाइफ की बात करें तो अपूर्वा एक ब्रेकअप के बाद काफी बदल गईं. उन्होंने खुलकर बताया कि मुंबई में डेटिंग उनके लिए आसान नहीं रही, क्योंकि लोग उनके ऑनलाइन अवतार से ही उन्हें जज करने लगते हैं. उन्हें ट्रैवल करना, फैशन और एडवेंचर स्पोर्ट्स का शौक है. वो टेलर स्विफ्ट की बहुत बड़ी फैन हैं और मेंटल हेल्थ को लेकर भी खुलकर बात करती हैं.
समय रैना के शो में हुआ बवाल
हालांकि अपूर्वा का सफर पूरी तरह से आसान नहीं रहा. 2025 में समय रैना के एक यूट्यूब शो में की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों की वजह से उनके खिलाफ मुंबई और असम में FIR दर्ज हुई थी. इसी विवाद में उनकी मां को भी धमकियां मिलीं, जिसके बाद अपूर्वा ने पब्लिकली माफी मांगी. इसके अलावा उर्फी जावेद से उनकी लड़ाई और एक यूनिवर्सिटी इवेंट में स्टूडेंट्स के साथ बहस का वीडियो भी खूब वायरल हुआ.