Tuesday, October 15, 2024
More

    Latest Posts

    मुख्यमंत्री योगी ने यूनीफॉर्म के लिए 1200 रुपए अभिभावकों के खाते में भेजा

    मुख्यमंत्री योगी ने यूनीफॉर्म के लिए 1200 रुपए अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजा। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इस बार हम 1200 रुपए दे रहे

    हमने स्कूल चलो अभियान की शुरुआत श्रावस्ती से की परिणाम अच्छे रहे संख्या बढ़ी है।उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण जनजीवन प्रभावित रहा है सबसे अधिक शिक्षा प्रभावित रही लॉकडाउन का सबसे बड़ा असर स्कूलों पर पड़ा हमने ऑनलाइन क्लास/दूरदर्शन से शुरुआत की लेकिन हमारे प्रदेश में अभिभावकों के पास उतने संसाधन नहीं थे

    उन्होंने कहा कि इस वर्ष स्कूल चलो अभियान में संख्या बढ़कर 1.91 करोड़ हुई है। हम डीबीटी के माध्यम से समान दे रहे हैं। 2017 से पहले स्कूलों की स्थिति ठीक नहीं थी भवन खराब थे, झाड़ियों के बीच में बच्चे आते थे बच्चे और शिक्षक दोनों गायब दिखते थे उस समय हमने एक अभियान चलाया था ऑपरेशन कायाकल्प बेसिक शिक्षा में बच्चों की संख्या 1.34 की संख्या को 1.91 करोड़ तक पहुंचाया

    मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत सारे गांव ऐसे हैं जहां के स्वंत्रता संग्राम सेनानी होंगे लेकिन लोग जानते नहीं होंगे। हमें उनके चित्र को स्कूल में लगवा कर मॉर्निंग असेंबली में बताइए। स्थानीय जरूरतों और चीजों को पढ़ाई में उद्धरण दीजिए, इससे बच्चे समाज के प्रति संवेदनशील होंगे

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.