Tuesday, October 15, 2024
More

    Latest Posts

    पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त आएगी, न करे ये गलतियां वरना नहीं मिलेगा पैसा

    पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त का इंतजार करोड़ो किसानों को है उनका इंतजार इस महीने या 15 सितंबर तक खत्म हो सकता है

    ई-केवाईसी की लास्ट डेट भी अब बीत चुकी है इसके बावजूद आपकी ₹2000 किस्त लटक सकती है किस्त लटकने की कई वजह हो सकती हैं मसलन ईकेवाईसी का पूरा न हो, आधार और बैंक खाता पर नाम की स्पेलिंग मिसमैच हो

    अगर खाता संख्या सही न हो, ऑनलाइन अप्लीकेशन लटका हो, किस्त आई न हो, ट्रांजैक्शन फेल हो गया हो, आधार करेक्शन में दिक्कत आ रही हो, जेंडर सही नहीं भरा गया हो, पेमेंट से संबंधित कोई समस्या आ रही हो तो परेशान मत हों

    आप अपनी सभी परेशानियों को पीएम किसान पोर्टल (https://pmkisan.gov.in/) पर दर्ज करा कर उन्हें दूर करा सकते हैं इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है घर बैठे सारी दिक्कतें दूर कर सकते हैं

    • सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं और यहां दाएं साइड में फार्मर कार्नर पर जाएं और सबसे नीचे दिए गए बाक्स Help Desk पर क्लिक या टैप करें
    • अगर आपको अपने किसी समस्या को उठाना है तो रजिस्टर क्वैरी को चेक करें इसके बाद अपना आधार नंबर या बैंक खाता संख्या या फिर मोबाइल नंबर डालकर Get Details पर क्लिक करें
    • एक अलग पेज खुलेगा इसमें ग्रिवांस टाइप में अगर खाता संख्या सही न हो, ऑनलाइन अप्लीकेशन एप्रूवल के लिए लटका हो, किस्त आई न हो, ट्रांजैक्शन फेल हो गया हो, आधार करेक्शन में दिक्कत आ रही हो, जेंडर सही नहीं भरा गया हो, पेमेंट से संबंधित कोई समस्या आ रही हो या ओटीपी बेस्ड ईकेवाईसी या बायोमेट्रिक ईकेवाईसी को लेकर कोई दिक्क्त है, तो इनमें से किसी एक को चुनें
    • इसके बाद नीचे दिए गए बॉक्स में अपनी शिकायत या समस्या लिखें और इमेज कोड डालने के बाद सबमिट कर दें इसको ट्रैक करने के लिए तीसरे स्टेप पर जाएं और Know the Query Status को चेक करें इसके बाद क्वैरी आईडी या आधार नंबर, या खाता संख्या या फिर मोबाइल नंबर डालकर अपनी शिकायत का स्टेटस देख सकते हैं
    • इसके बाद नीचे दिए गए बॉक्स में अपनी शिकायत या समस्या लिखें और इमेज कोड डालने के बाद सबमिट कर दें इसको ट्रैक करने के लिए तीसरे स्टेप पर जाएं और Know the Query Status को चेक करें
    • इसके बाद क्वैरी आईडी या आधार नंबर, या खाता संख्या या फिर मोबाइल नंबर डालकर अपनी शिकायत का स्टेटस देख सकते हैं

    फिर भी दिक्कत हो तो मिलाएं ये नंबर-

    पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
    पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
    पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
    पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
    पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
    ई-मेल आईडी: [email protected]

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.