Home Bollywood जब रणबीर से पूछा आलिया को कैसी लगी फिल्म शमशेरा, तो बोले...

जब रणबीर से पूछा आलिया को कैसी लगी फिल्म शमशेरा, तो बोले कुछ ऐसा की

0
238

रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा शुक्रवार को रिलीज हो गई है। रणबीर के फैंस को इस फिल्म का कबसे इंतजार था फिल्म में रणबीर के साथ वाणी कपूर और संजय दत्त लीड रोल में हैं

फिल्म में रणबीर का डबल रोल है और बड़े पर्दे पर रणबीर का जादू देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड थे। शुक्रवार को फिल्म रिलीज होने के बाद सभी ने सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन दिया है

अब रणबीर ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान बताया कि आखिर उनकी फिल्म देखने के बाद आलिया का कैसा रिएक्शन था। रणबीर की बात सुनकर आपको एक्टर परफेक्ट पति लगेंगे

एक प्रमोशन इवेंट में रणबीर से पूछा कि आलिया ने उन्हें और फिल्म की टीम को कैसे विश किया। एक्टर ने कहा, मैं सुबह जल्दी उठ गया था और उस वक्त आलिया सो रही थी। हालांकि आलिया ने फिल्म देखी है और उसने हम सभी को बहुत प्यार दिया है। उसे फिल्म बहुत पसंद आई है और मुझे लगता है कि ये बहुत बड़ी बात है। अगर मेरी बीवी घर पर खुश है तो मैं खुश हूं

शुक्रवार को फिल्म रिलीज वाले दिन आलिया ने अपनी एक फोटो शेयर की थी। फोटो में आलिया ने टी शर्ट पहनी थी जिसमें कपूर लिखा था। फोटो शेयर करने के साथ आलिया ने लिखा था कि जाओ आज शमशेरा देखो थिएटर में

फिल्म शमशेरा की बात करें तो इसे करण मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है। ये एक पीरियड एक्शन फिल्म है जिसमें रणबीर डबल रोल में हैं। फिल्म हिंदी के अलावा भी कई भाषा में रिलीज हुई है

आलिया हाल ही में अपनी हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन की शूटिंग करके भारत लौटी हैं। फिलहाल वह पति रणबीर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। जल्द ही उनकी फिल्म डार्लिंग्स भी रिलीज होने वाली है जिसका ट्रेलर कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ था और इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था

इसके बाद सितंबर में आलिया और रणबीर की साथ में की गई पहली फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज होने वाली है। अयान मुखर्जी द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म में रणबीर, आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय लीड रोल में हैं।