गोरखपुर में एक मनबढ़ ने छात्रा का घर से कॉलेज तक पीछा किया। छात्रा से सरेआम छेड़खानी की। छात्रा ने पिता के साथ जब थाने में इसकी शिकायत की तो मनबढ़ और उसके घरवालों ने छात्रा का घर घेर लिया और धमकी दी
देर शाम पुलिस ने इस मामले में आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया गुलरिहा के एक गांव की छात्रा सिविल लाइंस स्थित एक कॉलेज से बीएससी कर रही है। आरोप है कि उसके गांव का युवक शुक्रवार को छात्रा का पीछा करते हुए कॉलेज तक पहुंच गया और छेड़खानी की
छेड़खानी से तंग आ छोड़ दिया था कॉलेज-
शुरुआत में पुलिस ने गुलरिहा इलाके का मामला बता टालने का प्रयास किया लेकिन इंस्पेक्टर शशिभषूण राय को जानकारी हुई तो उन्होंने आरोपी अजय भारद्वाज पर केस दर्ज कर लिया
आरोेपी अजय और उसके घरवालों को एफआईआर कराए जाने की जानकारी हुई तो उन्होंने छात्रा का घर घेर लिया और केस वापस न लेने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी। पीड़ित परिवार की शिकायत पर गुलरिहा पुलिस ने भी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया वहीं कैंट थाने की पुलिस टीम ने आरोपी के घर पर छापेमारी की लेकिन वह मिला नहीं
छह महीने से परेशान कर रहा था आरोपी-
आरोपी अजय बीते छह महीने से छात्रा को परेशान कर रहा था। लोकलाज के कारण छात्रा चुप रही। बाद में पीड़ित परिवार ने इसे लेकर गुलरिहा थाने में शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बताया जा रहा है कि छात्रा के पिता आरोपी के घर उलाहना लेकर गए तो उन्हें धमकाया गया था
इसके बाद छात्रा ने कॉलेज जाना बंद कर दिया था। परिजनों के काफी समझाने और हौसला देने के बाद शुक्रवार को छात्रा कॉलेज के लिए निकली तो आरोपी फिर उसके पीछे लग गया और कॉलेज तक पहुंच गया।