Home khana khajana ग्रेवी का मसाला जल गया, तो अपनाये ये टिप्स

ग्रेवी का मसाला जल गया, तो अपनाये ये टिप्स

0
528

घर पर आने वाले गेस्ट के लिए आप प्यार से अपनी रसोई में कुछ स्पेशल बना रही हो और आपकी जरा सी लापरवाही की वजह से  सब्जी का मसाला जल जाए तो किसी का भी मूड और मेहनत दोनों खराब होना लाजमी है

अगर आपके साथ भी ऐसा कई बार हुआ है तो इस बार ऐसा होने पर ये किचन टिप्स आजमाकर जरूर देखें। इन किचन टिप्स की मदद से आप बिना स्वाद खराब किए जले हुए मसाले को ठीक करके खाने लायक बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे

आलू-

आलू कड़वे और जले हुए स्वाद को सोख लेता है। इसके लिए ग्रेवी में कच्चे आलू डालकर धीमी आंच पर लगभग 10-15 मिनट के लिए पकाएं। इसके बाद आलू को बाहर निकाल लें। आपका सब्जी या ग्रेवी का मसाला एकदम ठीक हो जाएगा।

दूध और दही-

दूध और दही जली हुई चीज की गंध को खत्म कर देती है। अगर आपकी सब्जी या ग्रेवी का मसाला बर्तन में चिपकने लगा है तो उसमें आप तुरंत 2-3 चम्मच दही, दूध या क्रीम डालें और उसे बिना चलाएं 2-3 मिनट पकने दें। इसके बाद धीरे-धीरे से अपनी ग्रेवी को चलाते रहें। इससे आपकी सब्जी भी ठीक हो जाएगी और उसका स्वाद और फ्लेवर भी अच्छा हो जाएगा।