Friday, January 3, 2025
More

    Latest Posts

    गाजीपुर में दामाद की जान बचाने की कोशिश, सास की हुई मौत

    गाजीपुर में मंगलवार को दामाद को बचाने की कोशिश में दर्दनाक हादसा हो गया हादसे में दामाद के साथ ही सास की भी मौत हो गई

    छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घायलों को रेफर किया गया है

    मिर्जापुर सदर कोतवाली क्षेत्र के अघौली निवासी शिवचरन यादव के दामाद लवकुश यादव कई दिनों से बीमार थे पिछले दिनों तबीयत बिगड़ने पर उन्हें बक्सर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था हालत में सुधार नहीं होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी बीएचयू ले जाने की सलाह दी

    रिश्तेदार एंबुलेंस चालक राहुल यादव के साथ परिजन बक्सर गए और सोमवार देर रात एंबुलेंस में लवकुश यादव को लेकर वाराणसी के लिए रवाना हुए सुबह 6 बजे के आसपास गाजीपुर के देवकली में चालक राहुल को अचानक झपकी लग गई इससे तेज रफ्तार एंबुलेंस पुलिया से टकरा गई हादसे में दामाद लवकुश यादव (31वर्ष) और सास रामपति देवी (60 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई

    एंबुलेंस मालिक और चालक समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों की पहचान मिर्जापुर के अघौली निवासी  शिवचरन यादव, राजेश यादव, गायत्री यादव, सन्तलाल यादव, झूंसी प्रयागराज निवासी चालक राहुल यादव और एम्बुलेन्स मालिक दीपक कन्नौजिया के रूप में हुई है

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.