Home Bollywood कटरीना कैफ ने अक्षय कुमार को मारा जोरदार थप्पड़, पढ़िए पूरी खबर

कटरीना कैफ ने अक्षय कुमार को मारा जोरदार थप्पड़, पढ़िए पूरी खबर

0
883

आपने अक्सर सुना होगा कि सेलेब्स अपने आप को किसी किरदार में ढालने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं सिर्फ लुक्स ही नहीं, एक ओर जहां कई सेलेब्स मानसिक तौर पर अपने आपको कैरेक्टर के लिए तैयार करते हैं

तो दूसरी कुछ अपनी फिल्मों के एक्शन सीन्स तक खुद करते हैं फिल्मों में कई बार ऐसा भी देखा गया है जहां एक्ट्रेसेस ने सीन को रियल बनाने के लिए को- स्टार्स को थप्पड़ जड़ दिए

कटरीना कैफ और अक्षय कुमार-

अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की जोड़ी दर्शकों को बहुत पसंद है दोनों ने एक साथ काफी हिट फिल्में दी हैं और दर्शकों का दिल कई बार जीता है अक्षय- कटरीना की हिट लिस्ट में सूर्यवंशी भी शामिल है फिल्म के एक सीन में कटरीना को अक्षय को थप्पड़ मारना था और सीन को रियल रखने के लिए कटरीना ने हकीकत में खिलाड़ी कुमार के थप्पड़ जड़ दिया था

अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर-

अभिनेता रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर खबरों में हैं रणबीर कपूर की हिट फिल्मों में ऐ दिल है मुश्किल भी शुमार है जिस में उनके साथ अनुष्का शर्मा नजर आई थीं फिल्म के एक सीन में अनुष्का को रणबीर को थप्पड़ मारना था कहा जाता है कि अनुष्का ने रणबीर को इतना जोरदार थप्पड़ मारा था कि एक्टर को गुस्सा आ गया था

बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल ने सिनेमा की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है और अपने जोरदार एक्शन से दर्शकों का दिल जीता है। सनी देओल के साथ फिल्म घायल वंस अगेन में सोहा अली खान नजर आई थीं फिल्म के एक सीन में सोहा ने सनी को ऐसा जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था कि अभिनेता सुन्न रह गए थे

मृणाल ठाकुर और शाहिद कपूर –

काफी कम वक्त में अपने लिए एक अच्छा नाम बना चुकीं एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर भी अपने को स्टार को थप्पड़ रसीद कर चुकी हैं फिल्म जर्सी में मृणाल, शाहिद कपूर के साथ नजर आई थीं फिल्म के एक सीन के दौरान मृणाल ने शाहिद को जोरदार तमाचा मारा था, जिसकी वजह से वो सीन एक दम परफेक्ट साबित हुआ था

अभिनेता इरफान खान भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी अदाकारी के चलते वो हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे इरफान खान एक बेहतरीन कलाकार थे और कई फिल्मों में उन्होंने ये बात साबित की थी इरफान खान ने प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म सात खून माफ में काम किया था फिल्म के एक इंटेस सीन के दौरान प्रियंका और इरफान ने एक दूसरे को खूब थप्पड़ मारे थे और ये सीन एक दम रियल शूट हुआ था।