इंटर वालों के लिए सेक्शन ऑफिसर के पदों पर भर्ती, 4 अगस्त 2022 तक

पंजाब लोक सेवा आयोग ने सेक्शन ऑफिसर के 66 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ppsc.gov.in पर जाकर 4 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते हैं

इस भर्ती के जरिए पंजाब सरकार  के वित्त विभाग (ट्रेजरी एंड अकाउंट्स) में सेक्शन ऑफिसर के पद भरे जाएंगे

शैक्षणिक योग्यता-

एमकॉम की डिग्री हो या फिर बॉकॉम के साथ सीए इंटर/ आसीडब्ल्यूएस इंटर/ सीएस इंटर किया हो

आयु सीमा- 18 वर्ष से 37 वर्ष। आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से होगी। आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी

चयन-

लिखित परीक्षा। इसके बाद इंटरव्यू
लिखित परीक्षा 480 अंकों की होगी। इसमें 120 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे। इंटरव्यू 60 नंबर का होगा

लिखित परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम 40 फीसदी मार्क्स की आवश्यकता है। पंजाब के एससी व एसटी वर्ग के लिए यह अंक 35 फीसदी तय किए गए हैं

आवेदन फीस-

एससी, एसटी , बीसी वर्ग के लिए – 750 रुपये
ईडब्ल्यूएस व दिव्यांग के लिए – 500 रुपये
अन्य वर्गों के लिए – 1500 रुपये

भर्ती के विज्ञापन से जुड़ी कोई भी जानकारी के लिए  sectionofficer66@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं या फिर 0175-5014843, 5014847, 5014825, 5014829 व 5014831 पर कॉल कर सकते हैं

ऑनलाइन आवेदन से जुड़ी कोई भी जानकारी के लिए enquiry@ppsc.gov.in, technicalhelp.ppsc@gmail.com पर पर ईमेल कर सकते हैं या फिर 0175-5014811 , 5014822 पर कॉल कर सकते हैं।