Monday, September 9, 2024
More

    Latest Posts

    अब यह कंपनी देगी निवेशकों को 450% का डिविडेंड, पढ़िए पूरी जानकारी

    शेयर बाजार में निवेश के लिए जितना जरूरी होता है रिसर्च, उतना ही जरूरी धैर्य भी होता है निवेशक अगर धैर्य बनाए रखते हैं तो बेहतर फंडामेंटल स्टाॅक कभी ना कभी अच्छा रिटर्न देते ही हैं

    स्माॅल कैप कंपनी एक्सल इंडस्ट्रीज के शेयरों के साथ ही ऐसा ही कुछ देखने को मिला है स्टाॅक मार्केट में डेब्यू करने के बाद इस स्टाॅक ने अपने निवेशकों 1200% से अधिक का रिटर्न दिया है अब कंपनी अपने शेयर होल्डर्स 450% का डिविडेंड देने जा रही है इस पर अंतिम फैसला एजीएम की मीटिंग में होगा

    प्रति शेयर इतने रुपये का मिलेगा डिविडेंड-

    27 मई 2022 को कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया ‘5 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 22.50 रुपये (450%) के डिविडेंड के लिए बोर्ड सदस्यों ने सलाह दी है इस पर अंतिम फैसला एजीएम की बैठक में होगा एनुअल जनरल मीटिंग में ऐलान के 30 दिन के अंदर इस भुगतान योग्य शेयरधारकों को कर दिया जाएगा 9 अगस्त 2022 को बोर्ड के सदस्यों ने एक्सचेंज को बताया कि 17 सितंबर 2022  को रिकाॅर्ड डेट तय की गई है

    कैसा है इस स्टाॅक का प्रदर्शन-

    इस साल एक्सल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों मे 48.20% की तेजी देखने को मिली है कंपनी के शेयर इस दौरान 917 रुपये के लेवल से 1360 रुपये के लेवल पर पहुंच गए हैं बीते एक महीने में निवेशकों को 12.03% का रिटर्न मिला है

    जबकि एक साल के प्रदर्शन पर नजर दौड़ाएं तो कपंनी के शेयर का भाव 22.97% तक छलांग लगा चुका है 5 जुलाई 2002 को NSE में कंपनी के एक शेयर की कीमत महज 102.90 रुपये थी तब से अबतक कंपनी के शेयरों में 1221.87% की उछाल आई है।

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.