Home career अग्निवीर भर्ती रैली: बिहार के 35 से ज्यादा जिलों के युवाओं के...

अग्निवीर भर्ती रैली: बिहार के 35 से ज्यादा जिलों के युवाओं के लिए, जल्दी करे आवेदन

0
275

बिहार के 35 से ज्यादा जिलों के युवाओं के लिए अग्निवीर बनने का शानदार मौका आया है इंडियन आर्मी में अग्निपथ योजना के तहत हो रही अग्निवीरों की भर्ती के लिए बिहार के विभिन्न आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस (एआरओ) ने ताजा नोटिफिकेशन जारी किए हैं

इन  रैलियों में अग्निवीर जनरल ड्यूडी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं 10वीं पास) की भर्ती होगी इस रैली में अग्निवीर जनरल ड्यूडी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं 10वीं पास) की भर्ती होगी। इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 अगस्त 2022 से शुरू हुई है ऑनलाइन आवेदन 03 सितंबर तक joinindianarmy.nic.in पर जाकर किया जा सकता है

एआरओ गया-

एआरओ गया (बिहार) ने अग्निवीर आर्मी रिक्रूमटमेंट रैली के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है ये आवेदन joinindianarmy.nic.in पर जाकर 5 अगस्त 2022 से शुरू हो चुके हैं और ये 03 सितंबर तक किए जा सकेंगे। रैली 2 नवंबर से 15 नवंबर 2012 के बीच मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में होगी

इस रैली के एडमिट कार्ड वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर 18 अक्टूबर 2022 के बाद से डाउनलोड किए जा सकेंगे इस भर्ती रैली में अरवल, औरंगाबाद, गया, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, नालंदा, नवादा, रोहतास और शेखपुरा के युवा हिस्सा लेंगे

एआरओ दानापुर-

एआरओ दानापुर (बिहार) ने अग्निवीर आर्मी रिक्रूमटमेंट रैली के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है आवेदन joinindianarmy.nic.in पर 5 अगस्त 2022 से 03 सितंबर तक चलेंगे। रैली 7 अकूटबर से 13 अक्टूबर 2022 तक चलेगी इस आयोजन दानापुर कैंट के चांदमरी, डिफेंस कॉलेज में रिक्रूटिंग जोन हेडक्वार्टर (बिहार और झारखंड) के रिक्रूटमेंट रैली ग्राउंड में होगा इस भर्ती रैली में पटना, बक्सर, भोजपुर, सीवान, सारण, गोपालगंज और वैशाली के युवा हिस्सा ले सकेंगे रैली के एडमिट कार्ड वेबसाइट joinindianarmy.nic.in से 18 सितंबर 2022 के बाद से डाउनलोड किए जा सकेंगे

एआरओ मुजफ्फरपुर-

बिहार में मुजफ्फरपुर आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस ने भी पश्चिम चंपारण (बेतिया), पूर्वी चंपारण (मोतिहारी), सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा और समस्तीपुर के अग्निवीर बनना चाह रहे युवाओं के लिए भर्ती रैली का नोटिफिकेशन जारी किया है

ये रैलियां 21 नवंबर से 04 दिसंबर के बीच मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में होगी रैली के एडमिट कार्ड वेबसाइट joinindianarmy.nic.in से 1 नवंबर 2022 के बाद से डाउनलोड किए जा सकेंगे आवेदन joinindianarmy.nic.in पर जाकर 5 अगस्त 2022 से शुरू हो चुके हैं और ये 03 सितंबर तक किए जा सकेंगे

एआरओ कटिहार-

बिहार में कटिहार आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस ने भी अन्य एआरओ की तरह आर्मी अग्निवीर भर्ती रैली का नोटिफिकेशन जारी किया है अग्निवीर जनरल ड्यूडी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं 10वीं पास) जैसे पदों के लिए joinindianarmy.nic.in पर जाकर 03 सितंबर तक आवेदन किए जा सकेंगे अररिया, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, मधेपुरा, मुंगेर, पूर्णिया, सहरसा और सुपौल के युवा इसमें हिस्सा ले सकेंगे रैली का आयोजन 7 से 20 दिसंबर 2022 के बीच कटिहार के सिरसा मिलिट्री कैप में होगा रैली के एडमिट कार्ड वेबसाइट joinindianarmy.nic.in से 21 नवंबर 2022 के बाद से डाउनलोड किए जा सकेंगे

किस भर्ती रैली के एडमिट कार्ड कब रजिस्टर्ड ईमेल पर भेजे जाएंगे और कब वेबसाइट पर जारी होंगे इसकी जानकारी उसी एआरओ की भर्ती रैली के नोटिफिकेशन में से देखी जा सकती है।