Friday, December 27, 2024
More

    Latest Posts

    अगर ये कमी आपके पार्टनर मे है, तो ना करें उससे शादी

    अक्सर आपने सुना होगा कि लव मैरिज में रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं टिकता है. लोगों की शिकायत रहती है कि शादी के बाद उनके पार्टनर का व्यवहार उनके प्रति बदल गया है. ऐसे में अगर आप भी किसी रिलेशनशिप में हैं और शादी को लेकर कंफ्यूज हैं कि शादी के बाद आपके पार्टनर का व्यवहार आपके साथ कैसा होगा और आपकी शादी सफल होगी या नहीं

    ऐसे में आप अपने पार्टनर की कुछ आदतों को नजरअंदाज ना करें बल्कि उनपर गौर करें और उसके बाद ही शादी का फैसला लें. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि आप अपने पार्टनर की किन बातों देखें. और उसके बाद शादी का फैसला लें.

    आपके पार्टनर में भी है ये आदतें,  तो न लें शादी का फैसला-

    शादी की बात पर कंफ्यूज-

    अगर आपका पार्टनर शादी की बात करने पर उसे इग्नोर करता है. तो यह आपके लिए पहला संकेत है कि शायद वो शादी के लिए तैयार नहीं है. ऐसी स्थिति में अगर आपके पार्टनर की समस्या घर-परिवार और रिश्तेदार हैं तो दोनों मिलकर इस बात का हल निकालें, लेकिन अगर वह शादी को लेकर कोई बात करना ही नहीं चाहता है तो आप समझ जाइये कि वह आपका इस्तेमाल कर रहा है और वह आपका भविष्य नहीं हो सकता है

    बार-बार टोकना और निगरानी रखना-

    कई बार अपने पार्टनर के बारे में पोजेसिव होना अच्छी बात होती है.लेकिन उसे अगर आपके लाइफस्टाइल से जलन होने लगे या फिर बार-बार फोन करके यह जानना चाहता है कि आप क्या कर रहे हैं किसके साथ हैं आदि तो शादी के बाद उनका शक और बढ़ सकता है. ऐसे में आपको शादी करने से पहले एक बार जरूर सोच लेना चाहिए

    सोच अलग होना-

    अक्सर हम जैसे होते हैं वैसे ही लोगों को पार्टनर चुनते हैं. वहीं कई बार दोनों का प्रोफेशन अलग हो सकता है. भाषा और रीति रिवाज अलग हो सकते हैं. मगर उनकी सोच और पसंद में थोड़ी बहुत समानताएं जरूर होंगी. अगर आपका पार्टनर आपको आपके मेकअप आपके कपड़ों, दोस्टों आदि के लिए बार-बार टोकता है तो यह संकेत है रि आप दोनों की सोच काफी अलग है. ऐसे में आपको शादी नहीं करनी चाहिए क्योंकि इसकी वजह से शादी के बाद आपको दिक्कत हो सकती है.

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.